Deepesh Bhan Wife पर लाखों का Home Loan, Repay कौन करेगा | Boldsky *Entertainment

2022-07-25 355

'भाबीजी घर पर हैं!' के मलखान यानी दीपेश भान अब इस दुनिया में नहीं हैं। दीपेश भाई बेहद जिंदादिल इंसान थे जो जिंदगी के हर पल में खुशी तलाशते थे। दीपेश भान का 23 जुलाई की सुबह निधन हो गया था। दीपेश भान जिम से आने के बाद सोसाइटी में ही क्रिकेट खेलने चले गए थे। पर किसे पता था कि वह उनकी जिंदगी का आखिरी खेल और आखिरी पल होगा।दीपेश भान की तीन साल पहले ही शादी हुई थी। उनके भाई-भाभी दिल्ली में रहते हैं, जबकि माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं। अब दीपेश भान भी चले गए, जिसके बाद पत्नी और बच्चा एकदम अकेले पड़ गए। उनकी हालत देखकर सौम्या टंडन बुरी तरह टूट गईं। सौम्या टंडन ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह बुरी तरह हिल गई हैं। उन्होंने कहा, 'दीपेश की वाइफ और बेटे की बिखरी जिंदगी को देख दिल टूट गया है। यह बहुत ही दिल दुखाने वाला और कठोर है। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि भगवान उन्हें यह सह सहने की हिम्मत दी। दीपेश बहुत ही दयालु और बेहद अच्छे इंसान थे। वह सच में हीरा थे।'

Bhabiji Ghar Par Hain! When Saumya Tandon, who played the role of Anita Bhabhi in the film, got the news of Deepesh Bhan's death, she could not believe it. Photos of the same scenes and old moments started floating in front of him, when he used to have a lot of fun during the shoot on the set. Saumya Tandon reached Dipesh Bhan's house as soon as she got the news and was heartbroken to see his ill-fated wife and one-year-old child there.

#DeepeshBhanWifeHomeLoanRepay